छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी को एक महीना पूरा हो गया है। अब एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर अपने पति के अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज को देखने के बाद फैंस से लेकर स्टार्स तक दोनों की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने बीते महीने दीपक चौहान के साथ शादी रचाई। आरती की शादी के हर छोटे-बड़े फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलीं। उनकी इस ग्रैंड वेडिंग में कई स्टार्स भी नजर आए। वहीं, भांजी को आशीर्वाद देने आए मामा गोविंदा ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।