सूर्यकुमार यादव के अलावा ये खिलाड़ी भी हैं मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो

सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ वानखेड़े स्टेडियम में जीत के लिए 174 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस एक समय अपने टॉप ऑर्डर के तीन विकेट महज़ 31 रनों पर गंवा चुकी थी.

उस समय ऐसा लगा कि मेज़बान के लिए मौजूदा आईपीएल सीज़न में हालात सिर्फ बद से बदतर होने ही बाकी रहे गए हैं.

लेकिन, यहीं से एंट्री होती है सूर्यकुमार यादव की जो ना सिर्फ मुंबई के लिए सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ हैं बल्कि दुनिया भर में कोई भी बल्लेबाज़ आईसीसी रैंकिंग में उनकी चमक को धीमा नहीं कर सकता है.

51 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के लगाकर सूर्या ने ना सिर्फ छक्का लगाते हुए मैच जिताया बल्कि अपना शतक भी पूरा किया.विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल के बाद सूर्या ने भी आईपीएल में शतक पूरा कर लिया है जो अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टॉप 4 का हिस्सा होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *