Paris Olympics 2024 Day 6 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत को तीन और मेडल जीतने की उम्मीद है। अब तक भारत ने कुल दो ही मेडल जीते हैं। ये दोनों ही मेडल ब्रॉन्ज थे, जिसे मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में जीते। छठे दिन भारतीय एथलीट्स 15 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे, जिसमें से दो इवेंट में भारत के पास मेडल जीतने का मौका है।
नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 Day 6 Live Updates। भारत के लिए पेरिस ओलंपिक-2024 का छठा दिन काफी अहम है। आज निशानेबाजी में स्वप्निल कुसाले से देश को मेडल की आंस है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने दो मेडल अपने नाम किए हैं। यह मेडल शूटिंग में स्टार मनु भाकर ने दिलाए। ये दोनों ही मेडल ब्रॉन्ज है। अब भारत को गोल्ड की आस स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale India in Paris Olympics) से है।
1 अगस्त यानी गुरुवार को भारत को एक नहीं, बल्कि तीन मेडल मिलने की उम्मीद है। दोपहर 1 बजे निशानेबाजी में मेंस 3 पोजिशंस राइफल थ्री पोजीशन इवेंट के फाइनल मैच स्वप्निल कुसाले खेलने वाले है।
वहीं, इससे पहले 11 बजे मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉर्क में परमजीत सिंह बिष्ट, आकाशदीप सिंह और विकास सिंह मेडल मैच खेलने उतरेंगे।
महिला 20 किलोमीटर रेस वॉर्क में प्रियंका गोवस्वामी (Priyanka Goswami) मेडल मैच खेलने उतरेंगी।
वहीं टेबल टेनिस में भारत को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीजा अकुला ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और वहां यहां तक पहुंचने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं।
बैडमिंटन में पीवी सिंधू (PV Sindhu)और लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पीवी ने 34 मिनट में क्रिस्टिन को 21-5, 21-10 से हराया, जबकि लक्ष्य सेन ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-18 ऍर 21-12 से मात दी।
बैडमिंटन में इसके अलावा स्टार एचएस प्रणॉय ने धांसू प्रदर्शन करते हुए राउंड ऑफ 32 मैच अपने नाम किया।
टोक्यो ओलंपिक-2020 की ब्रॉन्ज मेडल विनर महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 75 किग्रा के राउंड ऑफ 16 मैच में जीत हासिल की। इस मैच में लवलीना ने नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
1 Aug 202410:16:36 AM
Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE: स्वप्निल कुसाले रचेंगे इतिहास?
स्वप्निल कुसाले आज पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल में भाग लेंगे, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा। 28 साल के कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल में क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने एशियाई खेलों में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।
1 Aug 20249:34:17 AM
Olympics 2024 Day 6 Live: निकहत जरीन का वू यू से सामना
मुक्केबाजी
निकहत जरीन बनाम वू यू, महिला 50 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल, दोपहर 2:30 बजे
आर्चरी
प्रवीण जाधव बनाम काओ वेंचाओ , पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा राउंड ऑफ 32, दोपहर 2:30 बजे
1 Aug 20249:06:20 AM
Olympics 2024 Day 6 Live: भारतीय हॉकी टीम का बेल्जियम से सामना
भारतीय हॉकी टीम का आज सामना से होना है। बेल्जियम ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
1 Aug 20248:50:46 AM
Olympics 2024 Day 6 Live: श्रीजा अकुला प्री-क्वार्टर फाइनल में हारी
श्रीजा अकुला ओलंपिक में टेबल टेनिस के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 सुन यींगसा ने हार गई।
1 Aug 20248:27:25 AM
Olympics 2024 Day 6 Live: हमवतन लक्ष्य से होगा एचएस प्रमय का मुकाबला
पेरिस ओलंपिक 2024 में लक्ष्य सेन अपने हमवतन एचएस प्रणय का सामना करेंगे। बैडमिंटन के नॉक आउट राउंड में ये पहली बार होगा जब दो भारतीय आमने-सामने होंगे। एक को हार , तो दूसरे को जीत मिलेगी।
1 Aug 20248:25:50 AM
Olympics 2024 Day 6 Live: गोल्फ और हॉकी का आज का शेड्यूल
गोल्फ
गगनजीत भुल्लर, शुभांकर शर्मा, पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1, दोपहर 12:30 बजे
हॉकी
भारत बनाम बेल्जियम, दोपहर 1:30 बजे
1 Aug 20248:02:31 AM
Olympics 2024 Day 6 Live: छठे दिन 11 बजे से होगा पुरुष 20 किमी रेस वॉर्क का मेडल मैच
आज सुबह 11 बजे से पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक के मेडल मैच खेला जाना है, जिसमें भारत की तरफ से परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह खेलने उतरेंगे।
1 Aug 20248:00:05 AM
Olympics 2024 Day 6 Live Updates: 1 अगस्त में निशानेबाजी का शेड्यूल
- स्वप्ननिल कुसाले- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल, दोपहर 1:00 बजे
- सिफत कौर सामरा, अंजुम मुद्गिल- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला क्वालीफिकेशन, दोपहर 3:30 बजे
1 Aug 20247:19:53 AM
Olympics 2024 Day 6 Live: छठे दिन भारत जीत सकता है तीन मेडल
भारत के पास पेरिस ओलंपिक के छठे दिन तीन मेडल जीतने का मौका है। 11 बजे से पुरुष 20 किलोमीटर रेस वॉक का आगाज होना है, जिसमें भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह, परमजीत सिंह और विकास सिंह मेडल मैच खेलने उतरेंगे। इस मैच में अगर आगे के लिए क्वालीफाई करते है तो उनके पास मेडल जीतने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, महिला 20 किमी रेस वॉक में प्रियंका गोस्वामी मेडल मैच खेलने उतरेंगी, जो दोपहर 12:50 बजे से मैच खेला जाएगा।
वहीं, स्वप्निल कुसाले पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है। उनके पास भारत को गोल्ड जिताने का मौका है। पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के फाइनल में स्वप्निल भाग लेंगे, जो दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।
1 Aug 202412:12:01 AM
Olympics 2024 Day 5 Live: एचएस प्रणय नॉकआउट दौर में
एचएस प्रणय ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में ले डक फाट को हराकर नॉकआउट दौर में अपनी जगह पक्की की। पहले गेम में हारने के बाद प्रणय ने सभी को दिखाया कि वह क्या करने में सक्षम हैं और शानदार वापसी करते हुए मैच जीत लिया। अब लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय राउंड 16 में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। प्रणय पहला सेट 16-21 से हार गए थे। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और 21-11, 21-12 अगले 2 सेट जीत लिए। इसके साथ ही वह राउंड ऑफ 16 में पहुंच गए हैं।