Bad Newz Box Office Day 6: विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी के लिए बॉक्स ऑफिस पर आई ‘बैड न्यूज’, धड़ाम हुआ कलेक्शन

विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) स्टारर फिल्म बैड न्यूज की रिलीज को एक हफ्ता पूरा होने वाला है। पिछले पांच दिनों में तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन रिलीज के छठे दिन एमी विर्क की फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई है। बुधवार को मूवी की बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई हुई देखते हैं आंकड़े-

 नई दिल्ली। विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz Movie) की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक हुई थी। एक महिला के जुड़वा बच्चों के अलग-अलग पिता के कांसेप्ट वाली ये स्टोरी लोगों को बेहद पसंद आ रही है।

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी ‘बैड न्यूज’ के लिए वीकेंड गुड न्यूज लेकर आया और फिल्म का खाता खचाखच भरा। सोमवार और मंगलवार भी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस के मायनों से काफी अच्छा रहा।

हालांकि, अब रिलीज के छठे दिन पर मूवी की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई थोड़ी घट गयी है, जो मेकर्स के लिए एक चिंता का विषय बन सकता है।

‘बैड न्यूज’ का छठे दिन कितना गिरा कलेक्शन?

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने पहले वीकेंड के अंदर तकरीबन 30.62 करोड़ का बिजनेस किया था। आनंद तिवारी की इस फिल्म का बजट 80 करोड़ तक का बताया जा रहा है। पहले वीकेंड के बाद सोमवार और मंगलवार को भी सिंगल डे पर फिल्म ने साढ़े तीन करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था, जो तीनों स्टार का जिस तरह की फैंडम है, उसे देखते हुए ठीक-ठाक ही रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *