इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने बैजबॉल क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। पोप ने कहा कि वह इससे पीछने हटने के पक्ष में नहीं हैं। ओली पोप ने यह भी कहा कि एक दिन इंग्लैंड 600 रन बना सकती है। टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर ही है। इंग्लैंड ने साल 1936 में 588 रन बनाए थे।
नई दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का मानना है कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में एक दिन के अंदर 600 रन बना सकती है और इस बल्लेबाज ने आक्रामक ‘बैजबॉल’ क्रिकेट से पीछे हटने को सिरे से खारिज कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम पर ही है।
इंग्लैंड ने 1936 में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 588 रन बनाए थे और पोप का मानना है कि बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। पिछले दिनों वेस्टइंडी के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दोनों पारियों में 400 का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड बनाया था।