Education Budget 2024: वित्त मंत्री कर सकती हैं शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के लिए बड़ी घोषणाएं, ये हैं उम्मीदें

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज यानी मंगलवार 23 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से लोक सभा में वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार के बजट (Education Budget 2024) से शिक्षा कौशल विकास और रोजगार क्षेत्रों को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि वित्तमंत्री ने इस साल 1 फरवरी को भी वर्तमान वित्त वर्ष के लिए केंद्र सरकार का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया था।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहला बजट केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज यानी मंगलवार, 23 जुलाई 2024 को लोक सभा में प्रस्तुत किया जा रहा है। पूर्व वर्षों के दौरान पेश किए गए बजट के अनुसार ही इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि वित्तमंत्री द्वारा शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं।

Education Budget 2024: क्या-क्या हैं उम्मीदें?

बात करें शिक्षा बजट 2024-25 से उम्मीदों की तो स्कूल और कॉलेज से लेकर प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग संस्थानों व एडटेक प्लेयर्स की कई मांगे हैं। इनमें अधिक लागत वाले प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए फंडिंग के विकल्प बढ़ाए जाने, सभी शिक्षा सेवाओं पर लगने वाले GST में छूट, शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, आदि शामिल हैं।

Education Budget 2024: 11 बजे से शुरू हुआ बजट भाषण

वित्तमंत्री द्वारा केंद्र सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 के बजट का भाषणा लोक सभा में आज सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। ऐसे में बजट 2024 में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के लिए की गई मुख्य घोषणाएं कुछ ही देर में जान सकेंगे।

Education Budget 2024: अंतरिम बजट में की गई थी ये घोषणाएं

बता दें कि वित्तमंत्री ने इस साल 1 फरवरी को भी वर्तमान वित्त वर्ष के लिए केंद्र सरकार का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया था। इस अंतरिम बजट में वित्तमंत्री ने पीएम श्री स्कूलों के लिए हुए 4000 हजार करोड़े रुपयेक के आवंटन, 3000 नए आईटीआई, 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालयों की हुई स्थापनाओं की जानकारी साझा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *