बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल को दर्शकों ने प्यार दिया है। चार पार्ट्स के बाद मेकर्स अब पांचवें पार्ट को रिलीज करने की तैयारी में हैं। हाउसफुल 5 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की स्टार कास्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन होंगे। अब चौथे एक्टर के नाम का भी खुलासा हो गया है।
नई दिल्ली। साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ के पांचवें पार्ट में फैंस को ढेर सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। एक सॉलिड कहानी के साथ ही मेकर्स इसकी स्टार कास्ट भी तगड़ी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख, ‘हाउसफुल 5’ का हिस्सा होंगे, इसकी अनाउंसमेंट पहले ही चुकी थी और अब एक और सुपरस्टार की एंट्री कन्फर्म हो चुकी है।
‘हाउसफुल 5’ में हुई एक और एंट्री
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनने वाली ‘हाउसफुल 5‘ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 4 सक्सेसफुल पार्ट्स के बाद अब पांचवें पार्ट को पहले से भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है। इसलिए स्टार कास्ट में उन लोगों को चुना जा रहा है, जो कॉमेडी से लोगों को हंसाने में माहिर हों। साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली ‘हाउसफुल 5’ के लिए एक और बड़े एक्टर के नाम की घोषणा की है।