अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कपल के रॉयल फंक्शन में देशभर की हस्तियों ने शिरकत की। रस्मों की शुरुआत ममेरू रस्म से की गई। इसके बाद संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें अपने सबसे खूबसूरत लुक में सितारों ने शिरकत कर महफिल में चार चांद लगा दिया।
नई दिल्ली। Celebs at Anant-Radhika Sangeet Bash: देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की 12 जुलाई को शादी होने वाली है। वह अपने बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार 5 जुलाई को कपल की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। ये फंक्शन बहुत ही बड़े लेवल पर ऑर्गनाइज हुआ, जिसमें दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। बॉलीवुड से भी कई सितारों ने अनंत-राधिका के फंक्शन अपने सबसे खूबसूरत अंदाज में तैयार होकर शिरकत की।