बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज नफीस इकबाल को ब्रेन हेमरेज के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके दिमाग के कुछ हिस्सों में खून के थक्के जम गए हैं। बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी महमूदुल्लाह मुशफिकुर रहीम और मशरफे मुर्तजा ने अस्पताल में नसीफ से मुलाकात की है। वहीं BCB के डॉक्टर ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं। वह डॉक्टरों की निगरानी में है।
नई दिल्ली। बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज नफीस इकबाल ब्रेन हेमरेज की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें ढाका के एक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इकबाल को शुक्रवार दोपहर को एयर एंबुलेंस से ढाक लगाया और उन्हें हाई डिपेंडेंसी यूनिट ( एचडीयू) में रखा गया है। नफीस इकबाल, तमीम इकबाल के बड़े भाई हैं।
गौरतलब हो कि नफीस ने हाल ही में वेस्टइंडीज और अमेरिका में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लॉजिस्टिक मैनेजर के रूप में का किया था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उन्हें तेज सिरदर्द की शिकायत थी, जिसके बाद खून बहना शुरू हो गया।