Motorola Razr 50 Ultra को मोटोरोला पिछले कुछ दिनों से टीज कर रहा है। आज भारत में इस फोन को लॉन्च किया जा रहा है। फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। फोन Google Gemini app के एक्सेस के साथ लाया जा रहा है। फोन मोटो एआई की खूबी से लैस होगा।
नई दिल्ली। मोटोरोला आज अपने ग्राहकों के लिए Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च करने जा रहा है।इस फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन Midnight Blue, Spring Green और Panton Peach Fuzz के साथ ला रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारियां दे दी हैं।