अगर आप भी हैं साड़ी लवर, तो Monsoon में अप-टू-डेट नजर आने के साथ कंफर्टेबल रहने के लिए ऐसे करें इसे कैरी

मानसून आते ही फैशन और वॉर्डरोब में कई तरह के बदलाव करने पड़ते हैं। अगर आपको साड़ियां पहनना पसंद है तो इस सीजन में कंफर्टेबल रहने और खूबसूरत दिखने के लिए उसे सही तरीके से स्टाइल करना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं किस तरह की साड़ियों को मानसून सीजन में अपने वॉर्डरोब में शामिल कर हर एक मौके पर नजर आ सकती हैं परफेक्ट।

नई दिल्ली। साड़ी एवरग्रीन आउटफिट है। जिसे कभी भी कहीं भी कैरी किया जा सकता है, लेेकिन अगर आप इस आउटफिट में परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो ज्यादा नहीं बस मौसम, ओकेजन और फैब्रिक इन 3 चीजों को ध्यान में रखें। अब जैसे कि मानसून सीजन हैं, ऐसे में सिल्क, कॉटन की साड़ियों को लंबे वक्त तक कैरी कर पाना पॉसिबल नहीं होता। उमस भरे मौसम में इन्हें पहनकर उबन होने लगती है, तो किस तरह की साड़ियां बारिश के मौसम में शादी से लेकर इवनिंग पार्टी या ऑफिस के लिए रहेंगी बेस्ट, जान लें यहां।  

शिफॉन साड़ी

रेगुलर वेयर के लिए प्लेन शिफॉन की साड़ियां बेस्ट ऑप्शन हैं। लाइट वेट होने की वजह से इन्हें पहनकर काम करना आसान होता है। इस वजह से कॉर्पोरेट वेयर से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक के बीच शिफॉन साड़ियां पॉपुलर हैं। मानसून सीजन में लहरिया और बांधनी प्रिंट में शिफॉन की साड़ियां परफेक्ट च्वॉइस होती हैं। जो आपको खूबसूरत दिखाने के साथ कंफर्टेबल भी रखती हैं। इस मौसम में शादी या कोई फैमिली फंक्शन अटेंड करने वाली हैं, तो एंब्रॉयडरी वाली शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। शिफॉन में रफल साड़ी तो कमाल की लगती है। मैचिंग और कॉन्ट्रास्ट होने ही तरह के ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ियां जंचती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *