रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने इसी साल फरवरी अभिनेता और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से गोवा में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी। दोनों की शादी को 4 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी भी लोगों तो लगता है कि एक्ट्रेस की शादी नहीं हुई है। एक्ट्रेस जल्द इंडियन 2 में नजर आने वाली हैं ।
नई दिल्ली। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वक्त रकुल फिल्म का जमकर प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ आस्क मी सेशन रखा।इस दौरान अभिनेत्री के फैंस ने कई सवाल किए। एक्ट्रेस ने भी अपने ज्यादातर फैंस के सवालों के जवाब दिए, लेकिन इस बीच एक्ट्रेस की शादी को लेकर उनसे कुछ अजीब सवाल किए गए, जिसका रकुल ने मजेदार जवाब दिया।
फैन ने रकुल से पूछा शादी कब कर रही हो ?
‘इंडियन 2’ एक्ट्रेस ने इसी साल फरवरी में गोवा में ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी से धूमधाम से शादी रचाई थी। इस कपल ने शादी के फंक्शन तीन दिनों तक गोवा में चले थे। सोशल मीडिया पर भी खूब फोटोज और वीडियो भी वायरल हुए थे।