कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 में इस वर्ष 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी विद्यार्थियों को अपने नतीजे जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इस बारे में जानकारी दी कि एनटीए इस बारे में काम कर रहा है और स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी जाएगी।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 का आयोजन 15 से 29 मई तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। इस एग्जाम में 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिनको अब नतीजे जारी होने का इंतजार है। हालांकि कि एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी होने को लेकर प्रस्तावित तिथि 30 जून 2024 तय थी लेकिन अभी तक नतीजे जारी नहीं हो सके हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे।
यूजीसी चीफ ने दी ये जानकारी
सीयूईटी यूजी एग्जाम रिजल्ट पर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि एनटीए इस बाबत काम कर रहा है और एनटीए की ओर से नतीजे जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे।