Password Tips: बड़े से बड़ा हैकर नहीं जान पाएगा आपका पासवर्ड, बस इन बातों का रखें खास ख्याल

जब ऑनलाइन सिक्योरिटी की बात आती है तो पासवर्ड का ख्याल सबसे पहले आता है।ऐसे सिक्योर पासवर्ड का इस्तेमाल सबके लिए जरूरी है। मगर अक्सर हम पासवर्ड हैक की खबरें सुनते हैं। इस हाईटैक युग में एक मजबूत पासवर्ड बनाना अहम मुद्दा है।यहां हम आपको बताएंगे कि पासवर्ड क्रिएट करते समय आपको किन-किन बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है ताकि कोई आपका पासवर्ड हासिल न कर सकें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल बहुत आम बात हो गई है। इसके साथ ही हमारे डिवाइस में ऐसे बहुत से ऐप होते हैं, जिसको सुरक्षा की जरुरत होती है। इसमें बैंकिंग, खरीदारी, सोशल मीडिया, और अन्य ऑनलाइन सेवाओं शामिल है। इनके लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना जरुरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्कैमर्स आपके डेटा को हैक कर सकते हैं।इसके अलावा कमजोर पासवर्ड आसानी से हैक किए जा सकते हैं, जिससे आपकी पर्सनल जानकारी और वित्तीय डेटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है। हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए है। यहां पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखने योग्य लायक बातें बताई गई हैं। आइये इनके बारे में जातने हैं।

लंबे और कठिन पासवर्ड का इस्तेमाल

  • अपने डिवाइस या सोशल मीडिया के लिए लंबे और कठिन पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  • पासवर्ड को कम से कम 12 कैरेक्टर का बनाएं।
  • इसमें अलग- अलग प्रकार के अक्षरों, संख्याओं और सिंबल का उपयोग करें।
  • केवल शब्दों का उपयोग करने से बचें, क्योंकि ये शब्दकोश हमलों के लिए कमजोर होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *