दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को कहा कि वह भारत दो गुप्ता बंधुओं की गिरफ्तारी की रिपोर्ट के बाद भारत सरकार से बातचीत करेगा। बता दें कि भारतीय मूल के परिवार के अतुल अजय और राजेश गुप्ता पर पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ अपने करीबी संबंधों के जरिए दक्षिण अफ्रीका में अरबों रेंड (दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा) की हेराफेरी करने का आरोप है।
पीटीआई, जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को कहा कि वह भारत दो गुप्ता बंधुओं की गिरफ्तारी की रिपोर्ट के बाद भारत सरकार से बातचीत करेगा। गुप्ता बंधुओं में से एक सरकारी स्वामित्व वाले उद्यमों से अरबों रुपये की लूट में कथित भूमिका के लिए यहां वांछित है।भारतीय मूल के परिवार के अतुल, अजय और राजेश गुप्ता पर पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ अपने करीबी संबंधों के जरिए दक्षिण अफ्रीका में अरबों रेंड (दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा) की हेराफेरी करने का आरोप है। जैकब जुमा के 2018 में राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ये तीनों और उनके परिवार दुबई भाग गये थे।