भारत युवाओं का देश, इसलिए दुश्मन देश उन्हें बना रहे निशाना, ड्रग्स पर लगाम लगाने के लिए बढ़ानी होगी सख्ती

भारत ड्रग्स के दो बड़े तस्करी वाले इलाकों के बीच फंसा है। एक तरफ जहां गोल्डन ट्रायंगल है जहां म्यांमार थाईलैंड और साउथ ईस्ट एशिया के कुछ देश हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान और अफगानिस्तान है जहां से भारत में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी होती है। दरअसल हमारे जो भी दुश्मन या प्रतिस्पर्धी देश हैं वो हमेशा से भारत के युवा को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं।

नई दिल्ली, जागरण प्राइम। अठारहवीं लोकसभा के तीसरे चरण के लिए मतदान होने को है। जागरण न्यू मीडिया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘मेरा पावर वोट- नॉलेज सीरीज’ लेकर आया है। इसमें हमारे जीवन से जुड़े पांच बुनियादी विषयों इकोनॉमी, सेहत, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी। हमने हर सेगमेंट को चार हिस्से में बांटा है- महिला, युवा, शहरी मध्य वर्ग और किसान। इसका मकसद आपको एंपावर करना है ताकि आप मतदान करने में सही फैसला ले सकें। इस अंक में हम देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा और इससे जुड़ी चुनौतियों की चर्चा करेंगे। सुरक्षा के क्षेत्र में आजादी से अब तक की उपलब्धियों और आज की चुनौतियों पर हमने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस.सोढ़ी और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप त्यागी से बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *