राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरक्षण विवाद के सवाल पर जवाब देते हुए मुसलमानों के आरक्षण की वकालत की.
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में भी महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. लालू यादव ने कहा कि अमित शाह लोगों को भड़का रहे हैं. वो डर चुके हैं. वहीं आरक्षण को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत की.