तमिलनाडु बोर्ड SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं अपना परिणाम (TN SSLC Supplementary Result 2024) जानने और विषयवार प्राप्तांक (Mark Sheet) डाउनलोड करने के लिए DGE TN की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर विजिट करें। फिर होम पेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन के लिंक पर करें। इसके बाद रिजल्ट सेक्शन में एक्टिव SSLC सप्लीमेंट्री परिणाम Link से नतीजों पर पेज पर जा सकते हैं।
नई दिल्ली। तमिलनाडु बोर्ड SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 में सम्मलित हुए स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस, तमिलनाडु (DGE TN) ने वर्ष 2023-24 के दौरान सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) यानी कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई पूरक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया है। निदेशालय द्वारा नतीजों (TN SSLC Supplementary Result 2024) की घोषणा आज यानी मंगलवार, 30 जुलाई को की गई। इसके साथ ही TN DGE ने SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, dge.tn.gov.in पर एक्टिव भी कर दिया है।
TN SSLC Supplementary Result 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम
ऐसे में जो छात्र-छात्राएं इस साल की तमिलनाडु बोर्ड SSLC सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम जानने और विषयवार प्राप्तांक (Mark Sheet) डाउनलोड करने के लिए DGE TN की आधिकारिक वेबसाइट, dge.tn.gov.in पर विजिट करें। फिर होम पेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन के लिंक पर करें। इसके बाद रिजल्ट सेक्शन में एक्टिव परिणाम (TN SSLC Supplementary Result 2024) Link या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजों पर पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम और प्राप्तांक जान सकेंगे।