हिंदी और साउथ फिल्मों में अपने शानदार स्टाइल और अभिनय की छाप छोड़ने वाले रजनीकांत का भला कौन फैन नहीं हैं। खुद को थलाइवा स्टार का सबसे बड़ा फैन मानने वाले और उनकी बेटी ऐश्वर्या के एक्स पति धनुष ने हाल ही में अभिनेता के घर के पास चेन्नई के पॉश इलाके में एक बंगला खरीदा है लेकिन अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा उन पर फूट रहा है।
नई दिल्ली। थलाइवा रजनीकांत और धनुष का एक-दूसरे से पुराना नाता है। वह साउथ सुपरस्टार की बड़ी बेटी और फिल्ममेकर ऐश्वर्या रजनीकांत के एक्स हसबैंड हैं। 20 साल तक एक-दूसरे के साथ अपनी जिंदगी बिताने के बाद उन्होंने साल 2022 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर म्यूचल अलग होने की जानकारी दी थी, लेकिन अब तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
इस बीच ही अब तमिल स्टार धनुष रजनीकांत के पड़ोसी बन चुके हैं, उन्होंने चेन्नई में एक्टर के घर के पास एक नया आशियाना खरीदा है। हालांकि, इस बंगले को खरीदने के बाद अब वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।इसकी वजह रजनीकांत का पड़ोसी बनना नहीं, बल्कि कुछ और है। हाल ही में उन्होंने ऐसी स्पीच दी, जिससे वह लोगों के निशाने पर आ गए।
16 साल की उम्र में धनुष ने देखा था सपना
बीते दिनों धनुष ने अपनी फिल्म ‘रायन’ का म्यूजिक लॉन्च किया। इस इवेंट के दौरान ही धनुष ने रजनीकांत के घर के बगल में बंगला लेने की बात भी छेड़ दी।