UPI One World: NPCI ने शुरू की वन वर्ल्ड’ वॉलेट सर्विस, विदेशी पर्टयकों और NRI को होगी सहूलियत

यूजर्स की लाइफ को आसान बनाने के लिए NPCI ने एक नया वॉलेट ऑप्शन पेश किया है। हम UPI One World वॉलेट की बात कर रहे हैं जो दुनिया के कोने से भारत आने वाले यात्रियों के लिए मददगार होगा। इससे कस्टमर्स आसानी से रियल टाइम पेमेंट कर सकेंगे और कई अन्य लाभ उठा सकेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में डिजिटल पेमेंट में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। आए दिन नए ऐप्स और सुविधाएं पेश की जा रही है, जो कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के एक नई सुविधा लॉन्च की है।

इसे UPI वन वर्ल्ड’ वॉलेट नाम दिया गया है। इस सर्विस को सोमवार को पेश किया गया है। इस सेवा से दुनिया भर से भारत आने वाले यात्रियों को बहुत मदद मिलेगी। ‘UPI वन वर्ल्ड’ वॉलेट पहल इंटरनेशनल ट्रैवलर को सहज, रियल टाइम डिजिटल भुगतान अनुभव देने के लिए डिजाइन की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *