जोश शापिरो, मार्क केली या रॉय कूपर…कमला हैरिस किसे चुनेंगी अपना उपराष्ट्रपति? संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट पर डाले नजर

जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने के बाद अब डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस होंगी। अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के कई बड़े नेता और जो बाइडन ने कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया है। हालांकि अब सवाल है कि डेमोक्रेटिक पार्टी का उपराष्ट्रपति कौन होगा?

वाशिंगटन। Kamala Harris VP: रविवार को जो बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। अब डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस है। पार्टी के अन्य राजनेताओं और कार्यकर्ताओं का कमला हैरिस को जमकर समर्थन भी मिल रहा है। हालांकि, अब सभी के मन में यह सवाल है कि आखिर उनका उपराष्ट्रपति कौन होगा?

कमला हैरिस के लिए कितना मुश्किल होगा? 

डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला करना बेहद मुश्किल होगा। किसी एक का चयन करना डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए इसलिए आसान नहीं होगा क्योंकि सभी उम्मीदवार इस पद के लिए सही मायने में बेहतर है। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद का चयन आमतौर पर कई महीनों तक चलती है। हालांकि, इस बार यह प्रक्रिया और तेजी से होगी क्योंकि 19 अगस्त को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन शुरू होने जा रहा है। 

संभावित उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर डालते है एक नजर

इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमला हैरिस अपने रनिंग मेट के रूप में किसे चुनेंगी? कमला को यह निर्णय डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन से पहले लेना होगा। अगले महीने शिकागो में पार्टी के नामांकन सम्मेलन से पहले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर सबकी नजर बनी हुई हैं। तो आइये संभावित उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर डालते है एक नजर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *