Video: Elon Musk ने शेयर किया AI fashion show का वीडियो; पीएम मोदी, जो बाइडन से लेकर पुतिन कर रहे रैंप वॉक

एलन मस्क ने AI fashion show का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो एआई जनरेटेड है। इस वीडियो में सभी बड़ी शख्सियतों को एक अलग आउटफिट पहने देखा जा सकता है। मस्क ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ शो को लेकर एक कैप्शन भी लिखा है। इस वीडियो को मस्क ने High time for an AI fashion show कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।

नई दिल्ली। टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। मस्क ने एआई फैशन शो को लेकर 1 मिनट 23 सेकेंड का एक क्लिप पोस्ट किया है। इस वीडियो में मस्क रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, पीएम मोदी, पुतिन, ओबामा, ट्रंप से लेकर टिम कुक जैसी बड़ी शख्सियत भी इस शो का हिस्सा बने हैं। सभी लोगों को इस वीडियो में रैंप वॉक करते देखा जा सकता है।

एआई फैशन शो का हिस्सा बने वर्ल्ड लीडर्स

दरअसल, मस्क द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एआई जनरेटेड है। इस वीडियो में सभी बड़ी शख्सियतों को एक यूनिक आउटफिट पहने देखा जा सकता है। मस्क ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ शो को लेकर एक कैप्शन भी लिखा है। इस वीडियो को मस्क ने High time for an AI fashion show कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। यानी एआई फैशन शो का समय आ गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *