साल 2021 में रिलीज हुई तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म हसीन दिलरुबा को दर्शकों और समीक्षकों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली थी। अब इस फिल्म का सेकंड पार्ट रिलीज के लिए तैयार है जिसकी डेट मेकर्स ने अनाउंस कर दी है। तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर रोमांटिक थ्रिलर की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही उन्होंने एक टीजर भी रिलीज किया।
नई दिल्ली। साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की सस्पेंस से भरपूर कहानी ने लोगों का दिल बखूबी जीता था। तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे स्टारर ये मूवी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है, जो अपने पति की हत्या को लेकर शक के घेरे में होती है। अब मेकर्स इसका सेकंड पार्ट रिलीज करने के लिए तैयार हैं।
नेटफ्लिक्स पर ‘फिर से हसीन दिलरुबा’ बनकर तापसी पन्नू कब लौटेंगी, इसका खुलासा मेकर्स ने कर दिया है और रिलीज डेट पर से पर्दा उठा दिया है।