आमिर खान के बेटे जुनैद खान चर्चा में हैं। उन्होंने महाराज के साथ हाल ही में एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया है। ये फिल्म ग्लोबल नॉन-इंग्लिश टॉप टेन लिस्ट में है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत बड़ी हिट बन गई है। ये फिल्म महाराज मानहानि मामले पर आधारित है। वहीं अब जुनैद खान ने बताया कि पिता आमिर खान को उनकी पहली फिल्म कैसी लगी।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी फिल्म ‘महाराज’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर चुके हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिलें। वहीं, अब जुनैद खान ने बताया कि ‘महाराज’ को लेकर उनके पिता का क्या रिएक्शन था, जो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं।जुनैद खान ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है और ‘महाराज’ के साथ डेब्यू किया। रिलीज से पहले इस फिल्म ने काफी विवाद भी देखा, लेकिन अंत में फैसला फिल्म के हक में हुआ।