बॉक्स ऑफिस पर अक्सर फिल्मों का क्लैश देखने को मिलता है। इस साल अगस्त में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 (Pushpa 2) और स्त्री 2 आपस में टकराने से बच गयी। वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन और जाह्नवी कपूर की दो बड़ी फिल्मों की वजह से विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज डेट मेकर्स को आगे बढ़ानी पड़ी।
मुंबई। विक्रांत मैसी ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में एक नया मुकाम हासिल किया है। फिल्मों में सेकंड लीड कैरेक्टर निभाने वाले विक्रांत अब मेन स्ट्रीम सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके हैं। उनकी बीते साल रिलीज हुई फिल्म 12th फेल को समीक्षकों और दर्शकों की तो सराहना मिली ही थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर भी कम बजट की विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी।अब वह अपनी अगली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के साथ तैयार हैं। जो सिनेमाघरों में 2 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।