सेसेंक्स में 500 अंकों से अधिक गिरावट आई है। वहीं, निफ्टी 50 भी करीब 180 अंकों तक गिरा है। दिलचस्प बात यह है कि शेयर बाजार हरे निशान में खुला था और इसमें शुरुआत में अच्छी तेजी भी दिखी थी। इसकी वजह FMCG कंपनियों में खरीदारी थी। लेकिन, फिर फाइनेंशियल और ऑटो स्टॉक्स में गिरावट ने पूरे मार्केट का माहौल बिगाड़ दिया।