टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना हुई भारतीय टीम के पहले जत्थे में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी ने फैंस को परेशान कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की अफवाहें सच हैं। क्योंकि जो पहला जत्था अमेरिका के लिए रवाना हुआ है उसमें वो खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेटरों का पहला जत्था शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गया। रोहित के अलावा कोचिंग स्टाफ ने भी अमेरिका के लिए उड़ान भरी। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इस दौरान सबसे हैरान करने बात हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी रही।