Lok Sabha Elections: केजरीवाल के बाहर आने के बाद अब भाजपा बदलेगी चुनाव प्रचार की रणनीति, बनाया ये प्लान

अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर तिहाड़ से बाहर आने के बाद अब भाजपा अपने चुनाव प्रचार में बदलाव करेगी। वहीं अब केजरीवाल के आने के बाद आप के चुनाव प्रचार में भी तेजी आएगी। कार्यकर्ता व नेता मतदाताओं को यह बताने का प्रयास करेंगे कि केजरीवाल आबकारी नीति व अन्य घोटालों के सूत्रधार हैं। जांच एजेंसियों के पास उनके विरुद्ध पर्याप्त सुबूत हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर तिहाड़ से बाहर आने के बाद अब भाजपा अपने चुनाव प्रचार में बदलाव करेगी।

पार्टी के नेताओं का कहना है कि चुनाव प्रचार में वह अन्य पार्टियों से आगे चल रही है, लेकिन केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर अब आप के चुनाव प्रचार में भी तेजी आएगी।

केजरीवाल भाजपा व केंद्र सरकार पर आक्रामक रुख अपनाएंगे। इसे ध्यान में रखकर भाजपा भी चुनाव प्रचार की रणनीति बदलेगी।

भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी रक्षात्मक होने की जगह आक्रामक तरीके से आम आदमी पार्टी व केजरीवाल पर हमला बोलेगी। पार्टी के चुनाव प्रचार के केंद्र में अब आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *