मेटा एआई चैटबॉट का इस्तेमाल वॉट्सऐप ग्रुप चैट में भी कर सकते हैं। ग्रुप में इस फीचर का इस्तेमाल करने से यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस पहले से कई गुना बेहतर हो जाएगा। मेटा एआई को हाल ही में रोलआउट किया गया है। इसे इंस्टाग्राम फेसबुक और वॉट्सऐप तीनों ही प्लेटफॉर्म के लिए लाया गया है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी आसान है।
नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही वॉट्सऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए मेटा के द्वारा मेटा एआई फीचर पेश किया गया था, जो वॉट्सऐप स्क्रीन पर ब्लू आइकन के रूप में आया है। इस चैटबॉट का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।इसको आप ग्रुप चैट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चैटबॉट न सिर्फ आपकी बल्कि ग्रुप में मौजूद सभी की हेल्प करेगा। यहां इसे ग्रुप में यूज करने का तरीका बता रहे हैं।