Apple अपनी iPhone 16 सीरीज पर काम कर रहा है। जिसे इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में कुछ लोगों के जेहन में सवाल है कि उन्हें अपकमिंग सीरीज के लिए इंतजार करना चाहिए या फिर कुछ पैसे की बचत करके आईफोन 15 को ही खरीद लेना चाहिए। यहां सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं।
नई दिल्ली। आईफोन मेकर एपल का अलग ही यूजरबेस है। कंपनी हर साल इवेंट आयोजित करती है जिसमें नए-नए iPhone मॉडल लॉन्च किए जाते हैं। मौजूदा समय में एपल का लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 है। जिसे पिछले साल सितंबर महीने में ग्लोबली लॉन्च किया था। अब एपल की आईफोन 16 सीरीज को लेकर खबरें आ रही हैं। इसे तमाम अपग्रेड फीचर्स के साथ आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा।ऐसे में बहुत से लोगों के जेहन में सवाल है कि आईफोन 15 खरीदने का यह सही मौका है या फिर आईफोन 16 के लिए इंतजार कर लेना चाहिए। यहां इसी चीज का सवाल देने वाले हैं, जिससे आप खरीदारी के लिए सही निर्णय ले पाएंगे।